राजनीतिक भागीदारी पर मंथन, निषाद केवट समाज की संभागीय बैठक संपन्न

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज संगठन की संभागीय बैठक 22 दिसंबर 2025 को जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित सांस्कृतिक भवन में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज की राजनीतिक भागीदारी, शिक्षा और सामाजिक एकता को सशक्त करने को लेकर विचार-विमर्श करना रहा। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि एवं सामाजिक जन उपस्थित रहे।

बैठक के मुख्य अतिथि गुंडरदेही विधायक एवं छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर सिंह निषाद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में समाज के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि समाज का कोई भी युवक या युवती यदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहता है तो वे उसे अपने खर्च पर दिल्ली भेजकर समस्त व्यवस्था स्वयं वहन करेंगे। उनके इस ऐलान पर उपस्थितजनों ने तालियों के साथ स्वागत किया।

विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय आ. कश्यप कहार निषाद भोई समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष दुष्यंत कुमार ने कहा कि समाज आज भी शैक्षणिक और राजनीतिक रूप से पिछड़ा हुआ है। शिक्षा को विकास की सबसे मजबूत नींव बताते हुए उन्होंने राजनीतिक चेतना, भागीदारी और सामाजिक एकता पर जोर दिया।

प्रदेश उपाध्यक्ष गायत्री कैवर्त ने कहा कि कुंवर सिंह निषाद के मार्गदर्शन में समाज लगातार प्रगति कर रहा है और सभी को एकजुट होकर समाजहित में कार्य करना चाहिए। नगर निगम बिरगांव के सभापति कृपाराम निषाद ने कहा कि समाज को केवल समर्थन तक सीमित न रहकर स्वयं राजनीतिक भागीदारी भी सुनिश्चित करनी होगी।

जिला अध्यक्ष केवट समाज राजेश काशी ने समाज को नई दिशा देने के लिए नई ऊर्जा के साथ काम करने की आवश्यकता बताई। वहीं परमेश्वर नाविक ने समाज के लोगों को जागरूक कर राजनीतिक भागीदारी के लिए संगठित प्रयास करने की अपील की। कार्यक्रम का मंच संचालन संवर्त कुमार रूप ने किया।

बैठक में झुमक लाल निषाद, दीनू निषाद पार्षद, धनेश कैवर्त, ओमप्रकाश काशी, हरप्रसाद निषाद, सूरज कैवर्त, सीताराम चौधरी, बजरंग लाल काशी, श्यामलाल केवट, सुजान बिंद, अजय केवट, कवि शंकर नाविक, रवि माझी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन समाज की एकता और सशक्त राजनीतिक भागीदारी के संकल्प के साथ हुआ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!