बैकुंठपुर। कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर में एक पटवारी को फर्जी/एडिटेड वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर 2.50 लाख रुपये की मांग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित अमरेश कुमार पाण्डेय (48), निवासी शकुंतला कॉलोनी बैकुण्ठपुर एवं ग्राम तरगवां-अमर में पदस्थ पटवारी हैं। आरोप है कि 19 दिसंबर 2025 को अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल कर एक वीडियो क्लिप भेजी और कुछ ही देर बाद उसे डिलीट कर दिया। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर लगातार कॉल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
मामले की शिकायत पर पुलिस ने योजनाबद्ध कार्रवाई करते हुए 21 दिसंबर को बचरा-पोंडी क्षेत्र में जाल बिछाया। आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल, मैसेज और वीपीएन नंबर के माध्यम से अलग-अलग स्थानों पर बुलाकर पैसे लेने की कोशिश की, लेकिन सामने नहीं आया। अंततः बैमा-बचरा सड़क मार्ग के पास महुआ पेड़ के नीचे पैसे छोड़ने को कहा गया। जैसे ही एक युवक रकम लेने पहुंचा, पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में अपना नाम अर्जुन साहू (23) निवासी अमहर थाना पटना बताया, जिसने अपने साथी मनोज साहू निवासी तरगवां के साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग की साजिश रचने की बात कबूल की। आरोपी ने बताया कि वीडियो को एक लिंक के माध्यम से वायरल भी किया गया था, हालांकि बाद में वह लिंक खुल नहीं पाया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है। पुलिस का कहना है कि मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं और फरार आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।


