फावड़े से हमला कर बुजुर्ग की हत्या, आरोपी ने कुएं में कूदकर दी जान, पुलिस जुटी जांच में, मामला पटना थाने का

Chandrakant Pargir


 

कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमगहना के जूनापारा में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां 35 वर्षीय कौशल यादव ने 60 वर्षीय उपेन्द्र नारायण यादव पर फावड़े से हमला कर उनकी निर्मम हत्या कर दी। अचानक हुई इस वारदात से गांव में हड़कंप मच गया।



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद जब परिजन और ग्रामीण घायल उपेन्द्र नारायण यादव को संभालने का प्रयास कर रहे थे, उसी दौरान कौशल यादव मौके से निकलकर पास स्थित एक कुएं में कूद गया। कुएं में गिरने से उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कौशल यादव मानसिक रूप से बीमार था।

एक ही परिवार में एक साथ दो मौत होने से पूरे गांव में शोक का माहौल है। सूचना मिलने पर पटना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों की विस्तृत पड़ताल की जा रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!