कोरिया। श्री हनुमान सेवा समिति रनई के अध्यक्ष विकास शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरजापुर मंडल के अंतर्गत 26 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से दुर्गा पूजा पंडाल, रनई में विशाल हिन्दू सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा पाठ से होगी।
सम्मेलन में पंडित सुयश देव जी महाराज एवं पंडित विक्रम शास्त्री जी महाराज अपने उद्बोधन से उपस्थित जनसमुदाय को मार्गदर्शन देंगे। इसके साथ ही समाज सेविका सुनीता कुर्रे, राज्यपाल पुरस्कृत एवं सेवा निवृत्त शिक्षक राजलाल राजवाड़े तथा मातृ शक्ति की ओर से समुंद्री राजवाड़े भी सामाजिक समरसता और सेवा भाव पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक समरसता के उद्देश्य से विशाल भोग भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं सम्मान समारोह में मंडल गिरजापुर (केंद्र – रनई) अंतर्गत समस्त शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों—जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं उप सरपंच—के साथ-साथ ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन एवं कोटवारों को सम्मानित किया जाएगा।
आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

