बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर जिले के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारी अपनी 9 सूत्रीय लंबित माँगों को लेकर आंदोलनरत हैं। इसी क्रम में मंगलवार, 23 सितम्बर 2025 को संघ के बैनर तले जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में प्रातः 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक एक दिवसीय अवकाश लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया।
संघ के जिलाध्यक्ष जय कुमार कुशवाहा एवं प्रांताध्यक्ष लिखेश कुमार वर्मा ने बताया कि शासन को बार-बार ध्यान दिलाने के बावजूद आज पर्यन्त माँगों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में 8 और 9 सितम्बर को सभी अधिकारियों ने काली पट्टी लगाकर कार्य किया था। इसके बाद दूसरे चरण में 15 सितम्बर को बिना संसाधन भत्ता के ऑनलाईन कार्यों का बहिष्कार करते हुए भोजन अवकाश के समय ज्ञापन कलेक्टर, एसडीएम एवं तहसीलदार को सौंपा गया था।
अधिकारियों ने बताया कि उनके आंदोलन का उद्देश्य केवल अपनी जायज माँगों की पूर्ति कराना है, जिससे न सिर्फ कर्मचारियों को लाभ मिलेगा बल्कि कृषक हित भी सुनिश्चित होगा। उन्होंने शासन से माँग की है कि अतिशीघ्र 9 सूत्रीय माँगों पर सकारात्मक कार्यवाही की जाए, अन्यथा आगामी दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा।
धरना-प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारी उपस्थित रहे और शासन के खिलाफ नारेबाजी की।


