सूरजपुर/रामानुजनगर। जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से बाइक सवार पिता और दो बेटों को चारपहिया वाहन से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिता और एक पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूत्रों के अनुसार मृतक परिवार गांव लौट रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने पीछा करते हुए वाहन से बाइक को जबरदस्त टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिता और पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई है। घायल बेटे ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि गांव के दूर के रिश्तेदारों से पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी दुश्मनी के चलते आरोपियों ने प्लान बनाकर पिता और भाइयों पर हमला किया।
टक्कर के बाद चारपहिया वाहन भी पलट गया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है और सभी फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



