गैस सिलेंडर चोरी का पर्दाफाश : पाँच आरोपी गिरफ्तार, आठ सिलेंडर बरामद – नाबालिग को भेजा गया बाल संप्रेषण गृह

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर। थाना बैकुंठपुर पुलिस ने सिलेंडर चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आठ गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। वहीं इस वारदात में शामिल एक नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।


जानकारी के अनुसार हाल ही में थाना बैकुंठपुर क्षेत्र में सिलेंडर चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। कुछ लोगो ने चोरी के सिलेंडर ले साथ आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंपा था, मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 305(ए), 332(सी), 317(2), 3-5 BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी और चोरी की वारदात में शामिल पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से कुल आठ गैस सिलेंडर बरामद किए गए हैं, जिन्हें चोरी कर बाजार में बेचने की योजना बनाई जा रही थी। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वहीं एक नाबालिग आरोपी को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।

 मामले की कार्यवाही में टीआई विपिन लकड़ा, एएसआई जगनारायण साहू, एसआई अलंगो दास, प्रधान आरक्षक दीपक पांडेय, हरबचन पासवान, तामेश्वर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


पुलिस  ने बताया कि प्रकरण की जांच जारी है। चोरी के सिलसिले में और भी लोगों की संलिप्तता सामने आ सकती है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की चोरी रोकने के लिए सघन जांच और निगरानी अभियान चलाया जाएगा।






#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!