गंगाश्री होटल कैम्पस बैकुंठपुर में 27 से 29 सितम्बर तक गरबा महोत्सव, सांस्कृतिक रंग में रंगेगा शहर

Chandrakant Pargir

 

बैकुंठपुर। नवरात्रि पर्व पर इस वर्ष गंगाश्री कैम्पस बैकुंठपुर में तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 27, 28 और 29 सितम्बर को प्रतिदिन शाम से देर रात तक चलेगा।


विशेष तैयारियाँ


आयोजक समिति ने बताया कि गरबा और डांडिया रास के लिए विशेष मंच और आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की गई है। पूरे परिसर को पारंपरिक सजावट से संवारने की तैयारी अंतिम चरण में है। सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है, ताकि लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो।


सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ


महोत्सव में नामचीन कलाकारों के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक दल भी गरबा की प्रस्तुतियाँ देंगे। पारंपरिक वेशभूषा में युवक-युवतियाँ डांडिया की थाप पर थिरकते नजर आएँगे। साथ ही, नवरात्रि की गरिमामय परंपरा को बनाए रखने के लिए धार्मिक अनुष्ठान और देवी आराधना भी की जाएगी।


नवरात्रि का उल्लास


नवरात्रि का पर्व शारदीय उत्साह और भक्ति का प्रतीक है। इसे शक्ति की उपासना का पर्व माना जाता है। गरबा और डांडिया इस पर्व की सांस्कृतिक पहचान हैं, जो समाज में आपसी एकता, उत्साह और आनंद का संदेश देते हैं। आयोजन समिति का कहना है कि इस महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को भारतीय परंपरा से जोड़ना और समाज में सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देना है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!