बैकुंठपुर में रोजाना बह रहा हजारों लीटर उपचारित पानी, नगर पालिका की लापरवाही से उजागर हुआ जल संकट

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर  7 अगस्त।।कोरिया जिले के बैकुंठपुर में एक ओर जिला प्रशासन द्वारा जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर नगर पालिका की घोर लापरवाही सामने आई है। बैकुंठपुर के बाजारपारा स्थित पानी टंकी से रोजाना हजारों लीटर उपचारित पानी ओवरफ्लो होकर व्यर्थ बह रहा है। यह पानी सुबह वितरण से पहले टंकी में भरने के दौरान घंटों तक बहता रहता है, जिससे हर दिन लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। बताया जाता है रात 11 बजे से सुबह 11 बजे तक पानी बहता ही रहता है।



जानकारों के अनुसार, इस उपचारित पानी को पीने योग्य बनाने में प्रति लीटर औसतन 5 रुपये का खर्च आता है। इस हिसाब से न केवल पानी की बर्बादी हो रही है, बल्कि सरकार को प्रतिदिन भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। बावजूद इसके नगर पालिका प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार फोन और शिकायत करने के बाद ही पानी की सप्लाई बंद की जाती है, लेकिन यह लापरवाही रोज की आदत बन गई है।



वहीं इस मामले को लेकर वार्ड पार्षद अंकित गुप्ता ने भी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि वह इस समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका को लिखित और मौखिक रूप से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। पार्षद गुप्ता ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस समस्या पर रोक नहीं लगी तो उन्हें दूसरा रास्ता अपनाने पर मजबूर होना पड़ेगा। अब देखना होगा कि नगर पालिका प्रशासन कब जागेगा और जल संरक्षण के इस गंभीर मुद्दे पर कार्रवाई करेगा।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!