सोनहत के पोड़ी में बाघ का हमला, 2 भैस की मौत, 1 घायल

Chandrakant Pargir


बैकुण्ठपुर। गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुण्ठपुर से लगे क्षेत्रो में एक बार फिर बाघ की दहशत है। बाघ ने 2 भैसों को मार डाला उन्हें भोजन बना लिया वही एक को घायल कर दिया जिसका इलाज जारी है।




 जानकारी के अनुसार कल सोनहत के पोड़ी क्षेत्र में बाघ ने तीन भैसों पर हमला कर दिया, 2 की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है, एक भैंस का कुछ हिस्सा भी बाघ ने खाया है, हमले के स्थान पर बाघ में पंजो के निशान भी देखे गए है। 



पशु मालिक मनोज और श्रवन के एक एक भैंस की मौत हुई है। दूसरी ओर बाघ की आवाजाही से ग्रामीण सतर्क हो गए है, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान  और रेगुलर फॉरेस्ट के कर्मचारी अब मामले की सुध लेने में जूट गए है। ग्रामीणों की माने तो बाघ ने घुनघुट्टा बांध के कुछ दूर स्थित घने जंगल मे भैसों का शिकार किया, ग्रामीण उस ओर जाने से डर रहे है। मामला कोरिया वन मंडल के देवगढ़ रेंज के बताया जा रहा है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!