बैकुण्ठपुर। गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुण्ठपुर से लगे क्षेत्रो में एक बार फिर बाघ की दहशत है। बाघ ने 2 भैसों को मार डाला उन्हें भोजन बना लिया वही एक को घायल कर दिया जिसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार कल सोनहत के पोड़ी क्षेत्र में बाघ ने तीन भैसों पर हमला कर दिया, 2 की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है, एक भैंस का कुछ हिस्सा भी बाघ ने खाया है, हमले के स्थान पर बाघ में पंजो के निशान भी देखे गए है।