पेड़ पर चढ़ाए गए मजदूर की मौत, नगर निगम की लापरवाही से हड़कंप, पार्षदों ने कार्यवाही के साथ मुआवजे की मांग की, जिला अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर। एमसीबी जिले के चिरमिरी नगर निगम की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां लेबर के काम के लिए एक मजदूर को बिना किसी सुरक्षा के पेड़ पर चढ़ा दिया गया। बारिश के दौरान फिसलन के कारण मजदूर बाबूलाल (58 वर्ष) नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे की है। पहले उसे चिरमिरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे कोरिया जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि घायल को मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर भेजा जाना था।



घटना की जानकारी मिलते ही पार्षद शनि चौहाठा, मोहम्मद शाहबुद्दीन, राहुल भाई पटेल, मोहम्मद इकराम और पूर्व पार्षद प्रताप चौहान तत्काल बैकुंठपुर पहुंचे। सभी जनप्रतिनिधियों ने नगर निगम चिरमिरी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की। वही मौत की खबर पर कोरिया भाजपा उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे अन्नू दुबे सहित काफी संख्या में लोगों ने जिला अस्पताल पहुंच कर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।



इधर नगर निगम चिरमिरी के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बिना किसी सुरक्षा उपकरण के इस तरह पेड़ पर चढ़ाना मजदूर की जान के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित करने, मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्त निर्देश जारी करने की मांग की गई है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!