बैकुंठपुर 7 अगस्त। कोरिया जिले की ट्रैफिक पुलिस ने एनएच 43 में डुमरिया के पास चेकिंग के दौरान मध्यप्रदेश के अनूपपुर से आ रही एक तेज़ रफ्तार कार को रोककर बड़ी कार्रवाई की है। कार में दो युवक और एक युवती सवार थे, जिन्होंने खुद को अंबिकापुर निवासी बताया। पूछताछ के दौरान उनके जवाब संदिग्ध लगे, जिसके बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली।
तलाशी में पुलिस को अंग्रेजी शराब के कई ब्रांड की बोतलें, शैम्पेन और बियर से भरी एक पेटी बरामद हुईं। इस पर तत्काल तीनों आरोपियों ट्रैफिक पुलिस द्वारा अपने साथ लेकर कार समेत बैकुंठपुर थाने लाया गया।
प्राथमिक पूछताछ और जब्ती प्रक्रिया के बाद मामले को आगे की कार्रवाई के लिए पटना पुलिस को सौंप दिया गया।
पटना पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल तीनों आरोपियों को चेकलिस्ट पर छोड़ दिया गया है, लेकिन पुलिस द्वारा चालान प्रस्तुत किए जाने पर उन्हें न्यायालय में पेश होकर ज़मानत लेनी होगी।