कोरिया। अयवालेन धाम, जोरा, रायपुर में 10 अगस्त से 13 अगस्त 2025 तक चार दिवसीय आवासीय योग, यज्ञ प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए कोरिया जिले के प्रमुख अनिल शर्मा ने बताया कि यह आयोजन परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के परमप्रिय शिष्य एवं भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति के मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थदेव जी के पावन सान्निध्य में होगा।
इस कार्यशाला में योग, यज्ञ एवं प्रशिक्षण के साथ-साथ राष्ट्रीय चेतना, स्वामी जी के उद्देश्यों एवं स्वस्थ जीवनशैली पर विशेष सत्र होंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य जन-जन में योग का प्रसार, स्वावलंबन, सेवा भावना एवं राष्ट्रहित की चेतना का जागरण करना है।
आयोजक संस्थाएं: भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, किसान सेवा समिति, सोशल मीडिया, भारतीय शिक्षा बोर्ड एवं अग्रवाल सभा रायपुर छ.ग.।
कार्यक्रम संरक्षक: आर्यप्रिय वरिष्ठ राज्य प्रभारी संजय भैय्या (छ.ग., म.प्र. एवं ओडिशा)।
आयोजन समिति (कोरिया जिले से):
1. श्री अशोक कुमार चौदहा
2. श्रीमती शोभा बड़ेरिया, महिला प्रमुख
3. आकाश चौदहा
4. राजेन्द्र प्रसाद राजवाड़े
5. कमलेश जायसवाल
6. रविश जमसवाल
7. श्री दिल कुमार राजवाड़े
8. कृष्णा राजवाड़े
9. यवत कुमार राजवाड़े
स्थान: अग्रसेन धाम धाम, जोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़
तिथि: 10 से 13 अगस्त 2025
आयोजकों ने प्रदेश के सभी योग प्रेमियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस विशेष आध्यात्मिक व योग साधना के अवसर का लाभ उठाकर जीवन में स्वास्थ्य, शांति एवं ऊर्जा का संचार करें।