बैकुंठपुर में ब्रह्माकुमारी बहनों ने पुलिस जवानों को बांधा रक्षा सूत्र, रक्षाबंधन का आध्यात्मिक संदेश दिया

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की बहनों ने बैकुंठपुर में पुलिस जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर त्यौहार की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर रक्षाबंधन के आध्यात्मिक महत्व का बोध भी कराया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे, अन्य पुलिस अधिकारी, जवान तथा बीके सुनीता, बीके रूपा, बीके ममता, बीके उषा उपस्थित रहीं।



पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान मानव कल्याण, नशा मुक्ति और आंतरिक शांति के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने स्वयं माउंट आबू स्थित मुख्यालय में जाकर राजयोग का अनुभव किया है, जिससे आंतरिक शांति, खुशी और प्रेम का अनुभव होता है। उन्होंने सुझाव दिया कि भाई अपनी बहनों को राखी के उपहार में हेलमेट दें, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो।



बीके सुनीता ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं, वहीं बीके रूपा ने त्यौहार के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह बंधन विजय, मर्यादा और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मिठाई खिलाने की परंपरा आपसी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है।



कार्यक्रम के अंत में बहनों ने सभी पुलिस जवानों को रक्षा सूत्र बांधा, जिसे जवानों ने प्रेमपूर्वक स्वीकार कर बहनों का आभार व्यक्त किया।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!