चिरमिरी को मिला स्वच्छता का तोहफ़ा, 6.26 करोड़ की कचरा प्रबंधन परियोजना मंजूर

Chandrakant Pargir

 


चिरमिरी, 27 अगस्त 2025। स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के तहत चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र को बड़ा तोहफ़ा मिला है। राज्य स्तरीय तकनीकी समिति (SLTC) की 8वीं बैठक में चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में ठोस एवं गीले कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन के लिए आधुनिक संयंत्र स्थापित करने की योजना को मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना पर कुल 6 करोड़ 26 लाख 27 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे।



स्वीकृत परियोजना के अंतर्गत सूखे कचरे के उन्नयन व विकास हेतु 12 एमआरएफ प्लांट तथा गीले कचरे के लिए 12 विंड्रो कंपोस्ट प्लांट स्थापित किए जाएंगे। संयंत्र निर्माण, उपकरण लागत और अन्य कार्यों को मिलाकर परियोजना की कुल लागत 4 करोड़ 51 लाख रुपए होगी, वहीं पांच साल तक संचालन एवं संधारण पर 1 करोड़ 75 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे।


स्वास्थ्य मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल ने इस महत्वपूर्ण पहल के लिए मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री  अरुण साव का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के माध्यम से चिरमिरी में कचरा निस्तारण और रीसाइक्लिंग को नई दिशा मिलेगी, जिससे शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने में बड़ी मदद मिलेगी


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!