जिला अस्पताल से शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ, 29 अगस्त से 30 सितंबर तक चलेगा अभियान, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने पर रहेगा जोर

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर, 29 अगस्त। जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में शुक्रवार को शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी रहे। इस अवसर पर बताया गया कि 29 अगस्त से 30 सितंबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान के दौरान शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएँ और पोषण संबंधी परामर्श उपलब्ध कराए जाएंगे।



उद्घाटन अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आयुष जायसवाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अभिषेक गढ़ेवाल, डीपीएम अशरफ अंसारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान बच्चों को विटामिन-ए, आयरन और फॉलिक एसिड का सिरप पिलाया गया। माताओं को शिशु देखभाल और पोषण से संबंधित जानकारी भी प्रदान की गई। साथ ही टीकाकरण और एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता संदेश दिए गए।



शिशु संरक्षण माह के तहत जिले के सभी विकासखण्डों – बैकुंठपुर, सोनहत और बचरापोडी – में ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम होंगे। इनमें टीकाकरण, पोषण संबंधी परामर्श और जागरूकता गतिविधियाँ शामिल रहेंगी ताकि कोई भी हितग्राही वंचित न रहे। अभियान का मुख्य उद्देश्य मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करना और बच्चों को सुरक्षित एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करना है।


इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने जिलेवासियों से अपील की कि वे अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पहुँचकर अपने शिशुओं और लक्षित गर्भवती महिलाओं को इस अभियान से लाभान्वित कराएँ और इसे सफल बनाने में सहयोग दें।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!