कोरिया में चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया स्वदेशी जनजागरण अभियान का आयोजन

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरिया एवं स्वदेशी जागरण मंच कोरिया के संयुक्त तत्वावधान में बैकुंठपुर के घड़ी चौक पर स्वदेशी जनजागरण अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने विदेशी कंपनियों के बहिष्कार और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वान किया। सभा के दौरान अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन कंपनियों का विरोध किया गया तथा डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन कर प्रतीकात्मक विरोध जताया गया।



सभा उपरांत सभी पदाधिकारियों और व्यापारियों ने मुख्य बाजार में ग्राहकों एवं दुकानदारों को स्वदेशी वस्तुओं के महत्व को समझाते हुए पंपलेट वितरित किए। चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में चेंबर के जिलाध्यक्ष एवं स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक शारदा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आत्मनिर्भर भारत बनाने हेतु स्वदेशी को जन-जन तक पहुंचाने का अभियान प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि हजारों विदेशी कंपनियां भारत में व्यापार कर रही हैं, जबकि हमारे स्थानीय उत्पाद गुणवत्ता में किसी से कम नहीं हैं।



चेंबर के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय गुप्ता एवं प्रदेश मंत्री शैलेन्द्र शर्मा ने कहा कि स्थानीय उत्पादों के प्रति स्वाभिमान जगाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। प्रत्येक व्यापारी अपने ग्राहकों को स्वदेशी अपनाने की जानकारी देगा।


इस अवसर पर विहिप प्रांत पदाधिकारी अमित श्रीवास्तव, चेंबर संरक्षक प्रहलाद जायसवाल, नसीम असदक, उपाध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री हिमांशु अवस्थी, आस्तिक शुक्ला, कोषाध्यक्ष मयंक अग्रवाल, मंत्री बाबा पांडे, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी तीरथ राजवाड़े, समन्वय समिति प्रभारी राधेश्याम जायसवाल, रमेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी संजीव गुप्ता, दीपेश गुप्ता, राजीव चौधरी, राहुल अग्रवाल, जिलामंत्री महेंद्र वैद्य, सोशल मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित थे।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!