बैकुंठपुर, 6 अगस्त 2025।
साइबर ठगी के मामले में बैकुंठपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय रायपुर के साइबर सेल से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें फर्जी तरीके से बैंक खातों के माध्यम से करोड़ों रुपये का लेनदेन किए जाने की बात सामने आई थी।
आरोपियों ने एक्सिस बैंक, यूको बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और महाराष्ट्र बैंक में फर्जी खातों का संचालन कर मुएल (MUEL) ट्रांजेक्शन के जरिए भारी मात्रा में रकम इधर-उधर की थी। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को 6 अगस्त 2025 को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह विभिन्न राज्यों से प्राप्त सिम और बैंक अकाउंट का दुरुपयोग कर रहा था और फर्जी तरीके से आर्थिक लेनदेन करता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है। एसडीओपी राजेश साहू ने बताया कि यह साइबर ठगी रैकेट राज्य में संगठित रूप से काम कर रहा था, जिसमें और भी नाम सामने आ सकते हैं।