बैकुंठपुर । यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए रजौली निवासी एक युवक पर बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, एक 21 वर्षीय युवक निवासी रजौली, थाना सोनहत को 09 अगस्त 2025 को शराब के नशे में मोटरसाइकिल (R1-5) चलाते हुए पकड़ा गया। युवक बाइक का साइलेंसर निकालकर तेज आवाज में चला रहा था।
मामले की जानकारी देते हुए यातायात प्रभारी बीरबल राजवाड़े ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस ने पाया कि मोटरसाइकिल के आगे और पीछे नंबर प्लेट नहीं थे तथा चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। मौके पर ही आरोपी को हिरासत में लेकर विधिवत कार्रवाई की गई।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां माननीय न्यायालय ने उसे 20,500 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। यातायात प्रभारी बीरबल राजवाड़े ने नागरिकों से अपील की है कि वाहन चलाते समय सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें और शराब पीकर वाहन न चलाएं, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।