बैकुंठपुर। कोरिया जिले के बैकुंठपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में 25 जुलाई से 29 जुलाई तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना जताई गई है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस अवधि में हल्की से लेकर भारी बारिश के संकेत हैं, जिससे लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है।
बीते चार दिनों से लगातार बारिश नहीं होने के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है। खेतों में बुआई के बाद फसलों को अब पानी की सख्त जरूरत है, लेकिन मौसम सूखा बना हुआ था। इससे न केवल धान की फसल बल्कि अन्य खरीफ फसलों पर भी असर पड़ने लगा है। किसान रोज आसमान की ओर निहारते रहे, लेकिन बादल तो आए पर बरसे नहीं।
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार 25 जुलाई को लगभग 42 मिमी तक भारी बारिश हो सकती है, वहीं शनिवार को 37 मिमी तक वर्षा की संभावना है। इसके बाद रविवार से मंगलवार तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का अनुमान है, जो खेतों में नमी बनाए रखने में मददगार साबित हो सकती है। अगर पूर्वानुमान सटीक बैठा, तो यह सप्ताह किसानों के लिए उम्मीद की फुहार लेकर आ सकता है।
किसानों का कहना है कि अगर इस सप्ताह अच्छी बारिश नहीं हुई, तो फसल को काफी नुकसान हो सकता है। ऐसे में 25 जुलाई से शुरू हो रही संभावित वर्षा को किसान जीवनरेखा की तरह देख रहे हैं।