एसबीआई और चेंबर ऑफ कॉमर्स की संयुक्त पहल पर व्यापारियों को वितरित किए गए सिक्के

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर। बाजार में लंबे समय से जारी फुटकर सिक्कों की किल्लत से जूझ रहे व्यापारियों को अब राहत मिलनी शुरू हो गई है। चेंबर ऑफ कॉमर्स कोरिया के निवेदन पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैकुंठपुर शाखा ने मंगलवार को विशेष पहल करते हुए व्यापारियों को चिल्हर वितरण का आयोजन किया। बैंक द्वारा लगाए गए विशेष काउंटर के माध्यम से व्यापारियों को 5, 10 एवं 20 रुपए के कुल पांच लाख रुपए मूल्य के सिक्के वितरित किए गए।



जानकारी के अनुसार, चेंबर ऑफ कॉमर्स कोरिया ने बाजार में चिल्हर की कमी की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए एसबीआई से हस्तक्षेप कर व्यापारियों को राहत देने की मांग की थी। जिस पर बैंक ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मंगलवार को दोपहर 12 बजे से सिक्कों का वितरण शुरू किया। प्रत्येक व्यापारी को अधिकतम 5 हजार रुपए तक के सिक्के प्रदान किए गए।


इस अवसर पर स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक राम जी सोनी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, जिलाध्यक्ष शारदा गुप्ता, मयंक अग्रवाल, रवि गुप्ता, बाबा पांडे, अभय बड़ेरिया, प्रशांत शिवहरे और आंसू गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। चेंबर पदाधिकारियों ने एसबीआई के प्रति आभार जताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने की बात कही। उन्होंने जिले में व्यापारियों के हित में निरंतर कार्य करने का संकल्प दोहराया।


इस तरह की पहल से बैंक और व्यापारियों के बीच बेहतर सहयोग स्थापित होने की उम्मीद जताई जा रही है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!