एनएच-43 पर दर्दनाक सड़क हादसा, तीन युवाओं की मौके पर मौत चरचा के दो युवक व रामपुर की युवती शामिल, अज्ञात वाहन से टक्कर होने का है अंदेशा

Chandrakant Pargir

 


 

कोरिया। 24 जुलाई। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लगे एनएच-43 पर खरवत चौक के पास बीती रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवाओं को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर चरचा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक रात का एक बज चुका था और डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।



हादसे में दो युवक चरचा के बांधपारा इलाके के निवासी थे, वहीं मृतिका की पहचान रामपुर (बैकुंठपुर) की रहने वाली युवती के रूप में हुई है। तीनों एक स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक किसी अज्ञात वाहन से तेज टक्कर होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का सामने ला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और तीनों सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।


 


स्पोर्ट्स बाइक पर फर्राटे भर रहे हैं युवक, एनएच 43 पर हर रात हंगामा


स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-43, खासकर खरवत चौक से गुजरने वाले हिस्से पर देर रात स्पोर्ट्स बाइक पर रफ्तार दिखाने का चलन तेजी से बढ़ा है। युवक बिना हेलमेट व ट्रैफिक नियमों की परवाह किए फर्राटे भरते हैं। अक्सर देर रात यहां तेज गति से बाइक रेसिंग जैसी गतिविधियां देखी जाती हैं। पुलिस की अनदेखी और निगरानी की कमी के चलते यह क्षेत्र अब असुरक्षित बनता जा रहा है।


दूसरी ओर पुलिस ने शवों को सुरक्षित रखवाते हुए मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। साथ ही हादसे के बाद फरार हुए ट्रक व चालक की तलाश तेज कर दी गई है। मामले की जांच जारी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!