कोरिया। 24 जुलाई। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लगे एनएच-43 पर खरवत चौक के पास बीती रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवाओं को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर चरचा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक रात का एक बज चुका था और डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
स्पोर्ट्स बाइक पर फर्राटे भर रहे हैं युवक, एनएच 43 पर हर रात हंगामा
स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-43, खासकर खरवत चौक से गुजरने वाले हिस्से पर देर रात स्पोर्ट्स बाइक पर रफ्तार दिखाने का चलन तेजी से बढ़ा है। युवक बिना हेलमेट व ट्रैफिक नियमों की परवाह किए फर्राटे भरते हैं। अक्सर देर रात यहां तेज गति से बाइक रेसिंग जैसी गतिविधियां देखी जाती हैं। पुलिस की अनदेखी और निगरानी की कमी के चलते यह क्षेत्र अब असुरक्षित बनता जा रहा है।
दूसरी ओर पुलिस ने शवों को सुरक्षित रखवाते हुए मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। साथ ही हादसे के बाद फरार हुए ट्रक व चालक की तलाश तेज कर दी गई है। मामले की जांच जारी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।