स्वास्थ्य मंत्री ने कभी कांवर उठाई तो कभी भगवान शिव तो कभी डमरू बजाया, शिवभक्ति में डूबे श्याम बिहारी, "हर हर महादेव" के जयकारों से गूंज उठा कोरिया

Chandrakant Pargir

 


कोरिया, 28 जुलाई। सावन मास के तीसरे सोमवार को कोरिया जिले में शिवभक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। प्रेमाबाग बैकुंठपुर से प्रसिद्ध छूरिगढ़ धाम के लिए आज भव्य कांवर यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने भाग लिया। इस विशेष यात्रा में छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी श्रद्धा पूर्वक शामिल होकर सबका ध्यान आकर्षित किया।



यात्रा की शुरुआत प्रेमाबाग स्थित 104 साल पुराने प्राचीन शिवमंदिर में पूजा-अर्चना के साथ हुई, जहां मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विधिवत रूप से जलाभिषेक किया। इसके पश्चात उन्होंने कांवर उठाकर लगभग दो किलोमीटर तक पैदल यात्रा की। इस दौरान वे कभी सिर पर भगवान शिव की प्रतिमा उठाए, तो कभी गदा और डमरू बजाते हुए “हर हर महादेव” के गगनभेदी जयकारे लगाते नजर आए। मंत्री की भक्ति और ऊर्जा को देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।



करीब 8 किलोमीटर लंबी यह यात्रा अब छूरिगढ़ धाम की ओर अग्रसर है, जहां कांवरिए पवित्र जल चढ़ाकर भगवान भोलेनाथ की आराधना करेंगे। यात्रा मार्ग में स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिला कलेक्टर समेत प्रशासन का पूरा अमला मुस्तैदी से मौजूद है, ताकि यह धार्मिक आयोजन शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!