चिरमिरी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केशरवानी महिला सभा चिरिमिरी द्वारा 27 जुलाई को हरियाली तीज का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश केशरवानी वैश्य महिला सभा से पधारी मुख्य अतिथि श्रीमती सुधा केशरवानी जी का स्वागत तिलक, श्रीफल, बुके और स्वागत गीत के माध्यम से किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कुलगोत्राचार्य महर्षि कश्यप मुनि महाराज जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एक पेड़ मां के नाम पर लगाया गया। इसके बाद समाज की बेटियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
कार्यक्रम को और भी मनोरंजक बनाने के लिए विविध प्रतियोगिताएं और खेल आयोजित किए गए, जिसमें सभी बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सावन सुंदरी का खिताब श्रीमती विजयलक्ष्मी केशरवानी को प्रदान किया गया, जिसे मुख्य अतिथि द्वारा चिट सिस्टम के माध्यम से चयनित किया गया। तत्पश्चात सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष द्वारा आभार प्रकट किया गया एवं सभी बहनों ने एक साथ रात्रि भोज ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में संरक्षक श्रीमती आभा गुप्ता, अध्यक्ष श्रीमती मीना गुप्ता सहित श्रीमती मंजू गुप्ता, श्रीमती निशा केशरवानी, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, श्रीमती रिया गुप्ता, श्रीमती विजयलक्ष्मी केशरवानी, श्रीमती पूजा गुप्ता, श्रीमती मीना केशरवानी, श्रीमती शिवरानी केशरवानी, श्रीमती रजनी गुप्ता, श्रीमती सुधा केशरवानी, श्रीमती श्यामा गुप्ता, श्रीमती पूनम गुप्ता, श्रीमती नीलम गुप्ता, श्रीमती ज्योति गुप्ता, श्रीमती नीरजा गुप्ता, श्रीमती सीमा गुप्ता, श्रीमती ज्योति केशरवानी, श्रीमती सविता गुप्ता, श्रीमती आशा गुप्ता एवं श्रीमती हिना गुप्ता का विशेष योगदान रहा।