सूरजपुर । सूरजपुर जिले में अजनदिनांक 27 जुलाई 2025 को अनुविभागीय अधिकारी (SDM) के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम द्वारा ग्राम चन्दरपुर स्थित अंजू किराना एवं जनरल स्टोर्स और कृषि सेवा केंद्र पर औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान दुकानों में भारी मात्रा में एक्सपायरी खाद्य सामग्री एवं कृषि संबंधी रासायनिक खाद विक्रय में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।
निरीक्षण के दौरान अंजू किराना स्टोर्स में कई पैकेज्ड खाद्य सामग्री, तेल, बिस्किट, मसाले एवं अन्य उपभोक्ता उत्पाद एक्सपायरी पाए गए, जो ग्राहकों को बेचे जा रहे थे। वहीं कृषि सेवा केंद्र में रासायनिक खाद का अनियमित तरीके से संग्रहण और विक्रय किया जा रहा था, जिससे किसानों को भ्रमित कर नुकसान पहुंचाया जा रहा था।
प्रशासन द्वारा तत्काल इन पर कार्यवाही शुरू की गई है। संबंधित सामग्री जब्त कर ली गई है तथा आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। एसडीएम ने कहा कि उपभोक्ताओं की सुरक्षा एवं खाद्य सामग्री की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए इसे आमजन की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया है।