कोरिया। देवराहा बाबा सेवा समिति एवं छूरिगढ़धाम समिति के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 28 जुलाई को सावन के तीसरे सोमवार को भव्य कांवर यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियों को लेकर दोनों समितियों ने मिलकर धाम परिसर में कई विकास कार्य कराए हैं, जिससे शिवभक्तों को अब यहां आने-जाने में किसी तरह की कठिनाई न हो।
धाम तक पहुंचने वाले रास्ते को सुगम बनाने के उद्देश्य से मंदिर की ओर जाने वाली सीढ़ियों का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा नीचे की ओर नाली और सीसी सड़क का निर्माण भी पूर्ण कर लिया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं।
आयोजन समिति ने जिलेभर के शिवभक्तों से अपील की है कि वे 28 जुलाई को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कांवर यात्रा को सफल बनाएं और छूरिगढ़धाम में बाबा भोलेनाथ के दर्शन का पुण्य लाभ प्राप्त करें। आयोजन को लेकर क्षेत्र में भक्तिभाव और उत्साह का माहौल बना हुआ है।