गुणवत्ताहीन निर्माण बना खतरा : स्कूल की प्रयोगशाला में आई दरारें, छत से टपक रहा पानी

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर, कोरिया।

बैकुंठपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत तरगवां स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रयोगशाला भवन में निर्माण के कुछ वर्षों के भीतर ही गंभीर खामियां सामने आने लगी हैं। हालात यह हैं कि पूरे भवन में बड़ी-बड़ी दरारें उभर आई हैं और बरसात के दिनों में छत से लगातार पानी टपक रहा है। इससे प्रयोगशाला में पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो गई है।



विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए प्रयोगशाला को तत्काल बंद कर दिया है और अब वैकल्पिक स्थान पर प्रयोगशाला स्थापित करने की तैयारी की जा रही है। विद्यालय स्टाफ और ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग किया गया, जिससे अब भवन की हालत जर्जर हो गई है। उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जांच कर संबंधित ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही जल्द से जल्द भवन की मरम्मत कराई जाए, ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!