बैकुंठपुर, कोरिया। कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम आनी को एनएच-43 से जोड़ने वाला लगभग 2 किलोमीटर लंबा संपर्क मार्ग
पूरी तरह बदहाल हो चुका है। गड्ढों से भरी इस सड़क पर चलना राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों के लिए खतरे से खाली नहीं है। आए दिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं, वहीं इसी मार्ग से रोजाना स्कूल जाने वाले छात्र भी परेशान हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क लोक निर्माण विभाग के अधीन है, लेकिन पिछले कई वर्षों से इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है। उखड़े डामर और गहराते गड्ढों के चलते सड़क ने अब दुर्घटनाओं का रूप ले लिया है।
जनपद सदस्य गणेश राजवाड़े ने बताया कि आनी मार्ग सहित क्षेत्र के अन्य जर्जर सड़कों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री सुशासन त्योहार के दौरान आवेदन दिया था, लेकिन आज तक उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराई जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके।