तेज रफ्तार R1 बाइक पर स्टंट कर रहे युवक का पुलिस ने काटा चालान, बीती रात इसी बाइक से हुआ था जानलेवा हादसा

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर। कोरिया जिले में हाई स्पीड बाइकिंग और स्टंटबाज़ी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को आनी निवासी एंथोनी'एस कुजूर को स्पोर्ट्स बाइक Yamaha R1 में तेज रफ्तार से स्टंट करते हुए शहर में घूमते पकड़ा गया।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक महलपारा चौक   के रास्ते बस स्टैंड होते हुए एसईसीएल तिराहा तक तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था। इसके बाद वह घड़ी चौक की ओर बढ़ा, जहां ASI जगनारायण साहू ने बाइक की हवा कम होने की आवाज़ पर संदेह जताते हुए उसे रोका। पूछताछ करने पर युवक के पास न तो बाइक के दस्तावेज थे और न ही हेलमेट। मौके पर ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उसका चालान काटा गया।


गंभीर बात यह रही कि बीती रात इसी स्पोर्ट्स बाइक से हुए एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों और एक युवती की मौत हो चुकी है। ऐसे में पुलिस की यह कार्यवाही तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने वालों के लिए सख्त संदेश है।




#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!