बैकुंठपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवरहा बाबा सेवा समिति एवं छुरीगढ़धाम समिति के संयुक्त तत्वावधान में सावन माह के तीसरे सोमवार, 28 जुलाई को भव्य कांवर यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं और श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
आयोजन समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि कांवर यात्रा की शुरुआत सुबह 7:30 बजे प्रेमाबाग स्थित प्रेमाशंकर महादेव मंदिर से होगी, जहां सभी कांवरिए एकत्रित होंगे। इसके बाद गेज नदी से जल भरकर यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए छुरीगढ़धाम पहुंचेगी। यात्रा में बड़ी संख्या में शिवभक्तों के शामिल होने की संभावना है।
समिति ने क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस धार्मिक यात्रा को सफल बनाने की अपील की है। यात्रा के दौरान सुरक्षा, चिकित्सा, जल वितरण एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए स्वयंसेवकों की टीम भी तैनात रहेगी।