सेमरिया में फुलझर नदी ने बदला बहाव, पुल के पास की मिट्टी बहने से पटेल पारा मार्ग बाधित – स्कूल जाने में दिक्कत, धान बीड़ा भी बहा, गंभीर समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान आवश्यक

Chandrakant Pargir


 

कोरिया 25 जुलाई । कोरिया जिले के सोनहत जनपद अंतर्गत ग्राम सेमरिया में गुरुवार रात हुई तेज बारिश के बाद फुलझर नदी ने अपना बहाव बदल लिया, जिससे पटेल पारा मार्ग स्थित पुल के बगल की मिट्टी नदी में समा गई। इस घटना से ना केवल सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है, बल्कि भविष्य में संभावित बाढ़ की स्थिति में यह मार्ग पूरी तरह कट सकता है।



पटेल पारा मार्ग सेमरिया गांव का मुख्य संपर्क मार्ग है, जो रामगढ़ तक पहुंचने के लिए भी एकमात्र रास्ता माना जाता है। लेकिन अब इस मार्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। पुल के पास की मिट्टी बह जाने से सड़क किनारा पूरी तरह से खोखला हो गया है। यदि जल्द मरम्मत नहीं की गई, तो पुल भी नदी की धारा में समा सकता है।



स्थानीय ग्रामीण  शिवकुमार पटेल ने जानकारी दी कि उनके घर के पास से गुजरने वाले इस मार्ग पर बनी पुलिया के किनारे की मिट्टी रातोंरात नदी में बह गई। इतना ही नहीं, उनका नदी किनारे रखा हुआ करीब 6 किलो वजन का धान बीड़ा भी बहकर नष्ट हो गया। उन्होंने बताया कि बारिश तेज होने पर यह समस्या और विकराल रूप ले सकती है।


ग्रामीणों का कहना है कि अब गांव के बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है। सड़क धंसने की वजह से कोई भी वाहन नहीं चल पा रहा है और पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है। क्षेत्र के लोग इस मार्ग से बैकुंठपुर, पटना व रामगढ़ के लिए रोजाना आवाजाही करते हैं, लेकिन अब वे पूरी तरह से परेशान हैं।


प्रशासन से मांग


ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मौके का निरीक्षण कर जल्द से जल्द मिट्टी भराव, पुल की मरम्मत और सुरक्षा दीवार (retaining wall) का निर्माण कराया जाए ताकि नदी का बहाव दोबारा मार्ग की ओर ना मुड़े और आवागमन फिर से सुचारु हो सके।

यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में बाढ़ की स्थिति में यह मार्ग पूरी तरह से कट जाएगा और सेमरिया का संपर्क आसपास के क्षेत्रों से टूट जाएगा।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!