मनेंद्रगढ़। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने संगठन में अनुशासनहीनता और गुटबाजी के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए तीन पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिला अध्यक्ष कासिम अंसारी ने यह कार्रवाई चिरमिरी में बिना अनुमति पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित करने पर की है।
जिन पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें जिला उपाध्यक्ष कल्याण राव, जिला सचिव साहिल बिरहा और जिला सचिव विश्वजीत दास गुप्ता शामिल हैं। इन सभी ने 17 जुलाई को चिरमिरी में मुख्यमंत्री विष्णु सिंह देव का पुतला दहन किया था, जिसकी न तो जिला अध्यक्ष और न ही प्रदेश अध्यक्ष से अनुमति ली गई थी।
बताया गया है कि 16 जुलाई को NSUI ने प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष कासिम अंसारी के नेतृत्व में एक अधिकृत विरोध प्रदर्शन किया था। इसके ठीक अगले दिन तीन पदाधिकारियों द्वारा अलग से विरोध प्रदर्शन कर गुटबाजी को बढ़ावा देना संगठन के अनुशासन के विरुद्ध माना गया।
जारी नोटिस में इस कार्रवाई को संगठन की एकता और छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश करार दिया गया है। नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण नहीं दिया गया, तो इसे जानबूझकर की गई अनुशासनहीनता मानते हुए कठोर संगठनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
NSUI जिला अध्यक्ष कासिम अंसारी ने कहा है कि अब संगठन अनुशासन और छात्रहितों से कोई समझौता नहीं करेगा। भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई में संगठन को एकजुट रहना होगा, न कि भीतर से कमजोर करना।