सूरजपुर/रामानुजनगर। जिले में रासायनिक खाद की कालाबाजारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सूरजपुर कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रामानुजनगर तहसील अंतर्गत कौशलपुर में संचालित मेसर्स मोनू कृषि सेवा केंद्र के गोदाम का औचक निरीक्षण किया। तहसीलदार रामानुजनगर, मनहरण सिंह राठिया, SADO (कृषि विकास अधिकारी), एवं हल्का पटवारी की संयुक्त टीम ने जब छापा मारा, तो वहां लगभग 1442 बोरा इफको व अन्य कंपनियों का रासायनिक खाद अवैध रूप से भंडारित पाया गया।
प्रशासनिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि संचालक ब्रिज बिहारी साहू द्वारा शासन के खाद वितरण एवं भंडारण के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा था। न तो स्टॉक पंजी का संधारण किया गया था और न ही बिक्री प्रक्रिया में पारदर्शिता थी। इसके अतिरिक्त, बिक्री में अनियमितता और काला बाजारी के स्पष्ट संकेत मिलने पर तत्काल प्रभाव से गोदाम को सील कर दिया गया।
जांच दल ने बताया कि संचालक द्वारा खाद की जमाखोरी कर किसानों को समय पर खाद न मिल पाना, जिले के किसान हितों के साथ बड़ा खिलवाड़ है, जिस पर अब कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।
प्रशासन ने इस कार्रवाई को स्पष्ट संकेत बताया है कि कृषि क्षेत्र में अनियमितताओं और कालाबाजारी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आगामी दिनों में भी जिले भर में इसी प्रकार की औचक निरीक्षण की कार्रवाई जारी रहेगी।
यह कार्रवाई न केवल जिले में खाद वितरण की पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में अहम मानी जा रही है, बल्कि इससे अन्य विक्रेताओं को भी स्पष्ट संदेश गया है कि नियमों की अवहेलना पर अब सख्त सजा तय है।