सोनहत में पहली बार निकली कांवर यात्रा, महादेव मंदिर में हुआ जलाभिषेक

Chandrakant Pargir

 


सोनहत | श्रावण मास के तीसरे सोमवार को विकासखंड सोनहत मुख्यालय में ऐतिहासिक पहल के तहत पहली बार भव्य कांवर यात्रा का आयोजन किया गया। सनातन गौरव मंच व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयासों से स्थापित भगवान शिव की प्रतिमा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला। महादेव मंदिर में जलाभिषेक और भंडारे के आयोजन ने धार्मिक वातावरण को और भी पावन बना दिया।



श्रद्धा और उमंग के साथ उमड़े भक्त

श्रावण सोमवार के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु सोनहत में एकत्र हुए। विशेष रूप से इस बार दुर्गा पंडाल में भगवान शिव की स्थापना की गई, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने पूरे भक्तिभाव से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। भक्तों ने उपवास रखकर जल चढ़ाया और मंगलकामनाएं कीं।



कांवर यात्रा में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी


कांवर यात्रा में जनपद पंचायत अध्यक्ष आशा देवी, जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी, क्षेत्र के जनपद सदस्यगण, सरपंचगण और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही। भक्तों ने कांवर लेकर प्राचीन शिव मंदिर तक पदयात्रा कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया।



सनातन गौरव मंच ने दी नई परंपरा को दिशा


सोनहत में पहली बार कांवर यात्रा का आयोजन कर सनातन गौरव मंच ने धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने की नई मिसाल पेश की। मंच के संयोजक मनोज साहू ने बताया कि अब प्रत्येक श्रावण सोमवार को इसी तरह कांवर यात्रा निकाली जाएगी और भगवान महादेव की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।



भंडारा प्रसाद से भक्त हुए भावविभोर


प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक के उपरांत भव्य भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन के सफल संचालन में मंच के सदस्यों की अहम भूमिका रही।


श्रद्धालु बोले – अब हर वर्ष निकले कांवर यात्रा


श्रद्धालुओं ने इस ऐतिहासिक आयोजन को एक नई शुरुआत बताया और कहा कि इससे सोनहत की धार्मिक पहचान को नई ऊंचाई मिलेगी। आने वाले वर्षों में यह यात्रा और अधिक भव्य स्वरूप लेगी।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!