बैकुंठपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से गोवंश की करंट लगने से मौत, आमजन में आक्रोश

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर। नगर के महलपारा मुख्य मार्ग पर बिजली विभाग की घोर लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। सड़क किनारे लगे बिजली मीटर डब्बे में लटकते तारों की चपेट में आने से एक बेजुबान गोवंश की मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब वह गोवंश सड़के किनारे विचरण कर रहा था और अचानक खुले तारों की चपेट में आ गया।


स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मीटर डब्बा लंबे समय से खुला पड़ा हुआ है, जिसके तार बाहर की ओर लटके हुए हैं। कई बार विभाग को इसकी सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई और लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराज़गी जाहिर की।

लोगों का कहना है कि अगर इस जगह कोई इंसान होता तो शायद उसकी भी जान जा सकती थी। यह घटना विभाग की लापरवाह मेंटेनेंस और निरीक्षण प्रणाली की पोल खोलती है।


गौ सेवक अन्नू दुबे बोले – "कब जागेगा बिजली विभाग?"

उन्होंने मांग की है कि दोषियों पर कार्रवाई हो और खुले तारों व मीटर डब्बों की तुरंत मरम्मत की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

फिलहाल बिजली विभाग की ओर से इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!