भाजपा की प्रेसवार्ता: “भूपेश बघेल ने पुत्र मोह में कांग्रेस को झोंका, कांग्रेस का भ्रष्टाचार बेनकाब” – बाबूलाल अग्रवाल

Chandrakant Pargir

 


बैकुण्ठपुर।


पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर उठे सियासी भूचाल के बीच भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को विश्रामगृह बैकुण्ठपुर में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए सड़कों पर उतर आई है।

मुख्य वक्ता बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि “चैतन्य बघेल का कांग्रेस पार्टी में कोई पद नहीं है, फिर भी कांग्रेस उसके बचाव में मैदान में उतर आई है। इससे साफ जाहिर है कि कांग्रेस पूरी तरह पुत्र मोह में फंस चुकी है और एक व्यक्ति विशेष को बचाने के लिए पार्टी की पूरी ताकत झोंक दी गई है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल ने अपने शासनकाल में छत्तीसगढ़ को दस जनपथ का चारागाह बना दिया था, जहां से शराब, पीएससी और कोल ब्लॉक जैसे बड़े घोटाले चलाए गए। “अब जब ईडी की कार्रवाई में ये परतें खुल रही हैं, कांग्रेस उसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है, जो दुर्भाग्यजनक है।”

ईडी की चार्जशीट का हवाला देते हुए भाजपा ने दावा किया कि भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को शराब घोटाले के मास्टरमाइंड अनवर ढेबर के नेटवर्क से 16.70 करोड़ रुपये कैश में कमीशन मिला, जिसे उसने रियल एस्टेट में निवेश किया।

बाबूलाल अग्रवाल ने सवाल उठाया कि “क्या भूपेश बघेल को नहीं पता था कि उनका बेटा शराब माफिया से पैसा लेकर निवेश कर रहा है? या यह सारा भ्रष्टाचार उनकी जानकारी और संरक्षण में चल रहा था?”

उन्होंने कहा, “16.70 करोड़ की यह रियल एस्टेट कहानी तो सिर्फ ट्रेलर है, असली फिल्म अभी बाकी है। कांग्रेस बार-बार चोरी और सीनाजोरी का उदाहरण दे रही है।”

प्रेसवार्ता में जिला महामंत्री पंकज गुप्ता, कपिल जायसवाल, भाजपा नेता शशि तिवारी, पूर्व नपाध्यक्ष भानू पाल, जिला मीडिया प्रभारी तीरथ राजवाड़े, मंडल अध्यक्ष अनिल खटिक, पार्षद अवधेश सिंह भी मौजूद रहे।

भाजपा नेताओं ने स्पष्ट किया कि कानून अपना काम कर रहा है, और कांग्रेस को राजनीतिक दखल देकर जांच प्रक्रिया को भटकाने का प्रयास नहीं करना चाहिए।

यह प्रेसवार्ता कांग्रेस पर जवाबी हमला करते हुए भाजपा की यह स्पष्ट मंशा दिखाती है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है और जनता के सामने तथ्यों को लाने के लिए प्रतिबद्ध है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!