कोरिया में आबकारी निरीक्षक भर्ती परीक्षा में दर्जनों अभ्यर्थी वंचित, रास्ते में गिरे पेड़ ने रोका रास्ता या समय पर नही पहुंचे ??

Chandrakant Pargir

 


कोरिया, 27 जुलाई। जिले में आज रविवार को आयोजित छत्तीसगढ़ आबकारी निरीक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं। जिले के विभिन्न स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जिनमें सेंट जोसेफ स्कूल और सरस्वती शिशु मंदिर प्रमुख हैं।


सेंट जोसेफ स्कूल केंद्र में लगभग 25 अभ्यर्थियों ने परीक्षा से वंचित किए जाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि वे समय पर पहुंचे थे, फिर भी केंद्र प्रबंधन ने उन्हें “देर से आने” का हवाला देकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया। अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि परीक्षा केंद्र के बाहर कोई स्पष्ट सूचना या व्यवस्था नहीं थी जिससे भ्रम की स्थिति बनी रही।



हालांकि, केंद्र के बाहर तैनात पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी ऐसे अभ्यर्थी निर्धारित समय के बाद पहुंचे थे, इसलिए उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। स्थिति को देखते हुए स्कूल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।


इधर, सेंट जोसेफ स्कूल के ठीक पहले पड़ने वाले परीक्षा केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर के पास अचानक एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिससे रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। केवल बाइक सवार ही किसी तरह वहां से निकल पाए। कई अभ्यर्थियों ने दावा किया कि इसी अवरोध के कारण वे 5 से 10 मिनट की देरी से पहुंचे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया गया।



अभ्यर्थियों और उनके परिजनों में इस पूरी घटना को लेकर नाराजगी देखी गई। वे मांग कर रहे हैं कि इस मामले की जांच कर उन अभ्यर्थियों को मौका दिया जाए जो परिस्थितिवश परीक्षा से वंचित हो गए। काफी देर इंतजार करने के बाद ज्यादातर अभ्यर्थी मायूस होकर वापस लौट गए।




#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!