रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी "संकल्प से सिद्धि" अभियान की शुरुआत कर रही है। इस अभियान की तैयारियों को लेकर आज रायपुर स्थित एकात्म परिसर में कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग लेंगे।
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बताया कि यह अभियान 9 जून से 21 जून तक चलेगा, जिसमें विभिन्न जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों का साहित्य घर-घर पहुंचाया जाएगा।
21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी मंडलों में योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, 15 से 17 जून तक प्रत्येक शक्ति केंद्र में चौपाल आयोजित की जाएगी। शहरों में मोहल्ला चौपाल तो गांवों में ग्रामीण चौपाल के माध्यम से आम जनता से संवाद स्थापित किया जाएगा।
अभियान के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी देंगे।
बीजेपी का यह अभियान आगामी चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें आमजन तक सीधा संवाद स्थापित करने पर विशेष जोर रहेगा।