रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी आने वाले दिनों में एक बड़े जनआंदोलन की तैयारी में जुट गई है। कांग्रेस ने प्रदेशभर में किसानों को खाद की कमी, बेरोजगारी, युक्तियुक्तकरण और सरकारी स्कूलों के बंद होने से प्रभावित कर्मचारियों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन करने की योजना बनाई है।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी दिनों में प्रदर्शन की तिथियों का ऐलान किया जाएगा। इस आंदोलन के तहत कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने जिलों में कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपेंगे और केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि "किसानों को समय पर खाद न मिलना चिंता का विषय है। वहीं, शिक्षकों और कर्मचारियों का युक्तियुक्तकरण तथा स्कूलों के बंद होने से हजारों परिवार प्रभावित हो रहे हैं। इसके अलावा युवाओं की नई भर्तियों पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। कांग्रेस इन तमाम मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरेगी।"
पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से होगा, जिसमें ब्लॉक, जिला और फिर राजधानी स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस का कहना है कि वह जनहित से जुड़े मुद्दों पर चुप नहीं बैठ सकती और जनता की आवाज बुलंद करती रहेगी।