भैयाथान इलेवन ने रचा इतिहास, KPL 2025 की चैंपियन बनी चैंपियन इलेवन को 8 रन से हराया, धीरज बने ‘मैन ऑफ द मैच’ भव्य आयोजन के पीछे ‘अपना बैकुंठपुर’ टीम और नगर पालिका का रहा विशेष योगदान

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर (कोरिया), 2 जून 2025। कोरिया प्रीमियर लीग (KPL) 2025 का फाइनल मुकाबला सोमवार की रात रामानुज मिनी स्टेडियम, बैकुंठपुर में ज़ोरदार जोश और उत्साह के बीच खेला गया। क्रिकेट प्रेमियों से खचाखच भरे स्टेडियम में S.S. बॉयज़ क्लब, भैयाथान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन इलेवन, बैकुंठपुर को 8 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।


फाइनल में S.S. बॉयज़ क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए। टीम के लिए रवींद्र (29 रन), बरेलीलाल (18 रन) और धीरज (16 रन) ने शानदार बल्लेबाज़ी की। धीरज ने गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखाया—3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट झटके। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाज़ा गया।



जवाब में, चैंपियन इलेवन की टीम 12 ओवर में 94 रन ही बना सकी। टीम की ओर से आरव और अनुज ने 20-20 रन बनाए, लेकिन लक्ष्य तक नहीं पहुँच सके।


 मुख्य अतिथियों की उपस्थिति


कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे और जीएम बैकुंठपुर  वी.एन. झा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। दोनों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और युवाओं से नशे से दूर रहने और हेलमेट पहनने की अपील करते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। इसके अलावा  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ला, अम्बिका सिंहदेव, नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे, शैलेश शिवहरे, गंगा श्री होटल के  संचालक आस्तीक शुक्ला, रामसेतु होटल के संचालक प्रखर सिंहः, अनिल खटीक, पंकज गुप्ता  सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


सफल आयोजन के पीछे समर्पित टीम


KPL 2025 को सफल बनाने में ‘अपना बैकुंठपुर’ आयोजन समिति की अहम भूमिका रही। इस टीम में शामिल रहे: आशीष यादव, अजय सिंह, फिरोज खान, नरेश सोनी, योगेश गुप्ता, रुद्र मिश्रा, आशीष डवरे, सुनील शर्मा, अंकित गुप्ता, विपुल शुक्ला, वरुण दुबे, हर्षल गुप्ता, हर्षवर्धन शुक्ला, राजीव गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, अखिलेश राजवाड़े, अंकित गुप्ता (लवी), अर्पित गुप्ता, अमित विश्वास, प्रशांत सिंह, अनुराग दुबे, प्रमोद मिश्रा, फैजान ढेबर, बिट्टू गुप्ता, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, विवेक अन्ना, दीपंकर डे, मृतुंजय मिश्रा, सीटू बड़ेरिया।


साथ ही, तकनीकी संचालन में योगदान देने वाले:

कॉमेंट्री: मिराज अली

स्कोरिंग: आबिद अली


अंपायरिंग: फिरोज़ खान, अजय सिंह, तीसरे अंपायर रुद्र मिश्रा, और टूर्नामेंट अंपायर पंचम नामदेव के साथ  इस भव्य आयोजन में नगर पालिका बैकुंठपुर की टीम का भी विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने मंच, विद्युत, साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं में योगदान दिया।


दर्शकों में दिखा जबरदस्त उत्साह


स्टेडियम दर्शकों की तालियों, नारों और उत्साह से गूंजता रहा। रोमांचक मुकाबले ने खेल प्रेमियों को अंत तक बाँधे रखा। भैयाथान इलेवन की जीत ने इस टूर्नामेंट को यादगार बना दिया। KPL 2025 ने न केवल युवा प्रतिभाओं को मंच दिया, बल्कि कोरिया जिले को एक बार फिर से खेल के नक्शे पर उभारा।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!