युक्तियुक्तकरण के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन जारी, कुछ घंटे बाद शुरू होनी है कॉउंसलिंग

Chandrakant Pargir

 

कोरिया, छत्तीसगढ़ | दिनांक: 04 जून 2025 छत्तीसगढ़ शिक्षक साझा मंच, जिला-कोरिया के आह्वान पर आज दिनांक 04 जून 2025, को प्रातः 7:30 बजे से जिलेभर के शिक्षक युक्तियुक्तकरण नीति के विरोध में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कोरिया के समक्ष एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस अवसर पर प्रदेश सह संचालक, अशोक कुमार गुप्ता, अशोकलाल कुर्रे ने युक्तियुक्त करण का पुरजोर विरोध किया, उनके साथ जिला संचालक विश्वास भगत, विजेंद्र यादव के साथ सैकड़ो शिक्षक मौके पर उपस्थित है।




शिक्षकों का आरोप है कि राज्य शासन द्वारा अपनाया जा रहा तानाशाहीपूर्ण रवैया और प्रशासन व शिक्षा विभाग की एकतरफा कार्यवाही ने शिक्षकों में भारी असंतोष उत्पन्न कर दिया है।




सेटअप-2008 में की गई छेड़छाड़, बिना रिक्त पदों की जानकारी दिए और बिना दावा-आपत्ति का अवसर प्रदान किए युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। इससे यह स्पष्ट होता है कि विभाग दबावपूर्वक और एकतरफा निर्णय थोपना चाहता है।


शिक्षक साझा मंच कोरिया के नेतृत्व में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में जिले के सभी संवर्गों के शिक्षकों, जिनमें सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता, प्रधान पाठक व संचालकगण शामिल हैं, से अपील की गई थी कि भले ही वे अतिशेष की श्रेणी में नहीं आते हों, फिर भी इस विसंगतिपूर्ण प्रक्रिया का विरोध करने अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।



मौके की स्थिति:


प्रदर्शन स्थल पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और शिक्षकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन शिक्षक अपनी मांगों पर अडिग रहे और जमकर नारेबाजी की गई।

स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है, लेकिन आंदोलनकारी शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं किया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। वही जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि किसी की व्यक्तिगत समस्या है तो मैं उसके लिए तैयार हूं परंतु इस विषय पर कुछ नही बोल सकता।


 


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!