गौरेला-पेंड्रा-मरवाही | छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने राष्ट्रीय साइकिल दिवस पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक अलग ही अंदाज में सहभागिता कर सबका ध्यान खींचा। कार्यक्रम के तहत उन्हें केवल कोटमी अस्पताल परिसर में सांकेतिक रूप से साइकिल चलानी थी, लेकिन मंत्री प्रोटोकॉल से हटकर अस्पताल से बाहर निकल आए और लगभग एक किलोमीटर तक कोटमी हॉस्पिटल से सकोला तिराहे तक साइकिल चलाई।
इस अनोखी पहल में उनके साथ कलेक्टर लीना मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा, तथा भाजपा नेता नीरज जैन और किशमिश भानु भी साइकिल चलाते नजर आए। मंत्री के अचानक सड़क पर निकलने से सुरक्षा अधिकारी भी सक्रिय हो गए और उनके पीछे-पीछे गाड़ियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभाली।
साइकिल यात्रा के बाद मंत्री ने सड़क किनारे एक स्थानीय होटल में मंगौड़ी भजिया खाई और कलेक्टर लीना मंडावी के साथ चाय की चुस्कियां लीं। इस दौरान जिले के एसपी एस. आर. भगत, भाजपा नेता राकेश चतुर्वेदी, कन्हैया राठौर और नान्हू शुक्ला भी मौजूद थे। खास बात यह रही कि मंत्री ने होटल का बिल स्वयं अदा किया, जो लोगों को उनकी सादगी का प्रतीक लगा।
मीडिया से बातचीत में मंत्री जायसवाल ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा, “मैं बचपन में 8 किलोमीटर साइकिल चलाकर स्कूल जाता था। पहले साइकिल चलाता था, अब प्रदेश के विकास की साइकिल चला रहा हूं।” उन्होंने नागरिकों से भी स्वस्थ जीवन के लिए नियमित साइकिल चलाने की अपील की।
मंत्री ने यह भी बताया कि इससे पहले वे महेंद्रगढ़ में खेत में ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए थे और आज भी किसी भी ट्रैक्टर को एक किलोमीटर तक रिवर्स गियर में चला सकते हैं।
राष्ट्रीय साइकिल दिवस पर यह पहल न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाली रही, बल्कि प्रशासनिक सादगी और मानवीय जुड़ाव का भी सुंदर उदाहरण बनी।