कोरिया । बैकुंठपुर शहर के मध्य स्थित परशुराम चौक का भव्य लोकार्पण समारोह बुधवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत, प्रतिपक्ष के नेता डॉ. चरणदास महंत, बैकुंठपुर विधायक भइया लाल राजवाड़े, पूर्व विधायक अम्बिका सिंहदेव, नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे, उपाध्यक्ष आशीष यादव तथा पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेश शिवहरे की गरिमामयी उपस्थिति रही।
चौक के सौंदर्यीकरण के तहत वार्ड पार्षद आशीष यादव की पहल पर भव्य शंख की प्रतिमा स्थापित की गई है, जो इस चौक का प्रमुख आकर्षण बनी हुई है। इसके अलावा चौक के समीप फव्वारे भी लगाए गए हैं, जिससे चौक की शोभा और बढ़ गई है। रंग-बिरंगी लाइटिंग और आकर्षक डिज़ाइन से यह चौक शहर के लिए एक नया प्रतीक स्थल बनकर उभरा है।
इस मौके पर जिले के ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों के साथ प्कांग्रेस कमेटी कोरिया के जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, एमसीबी जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव सहित कांग्रेस और भाजपा के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस नवविकसित स्थल की सराहना की।
नगरवासियों ने इस सौंदर्यीकरण कार्य के लिए पार्षद आशीष यादव और नगर पालिका प्रशासन का आभार प्रकट किया।