कोरिया दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जबरदस्त उत्साह, जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरा

Chandrakant Pargir

 


कोरिया। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत आज कोरिया जिले के दौरे पर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। डॉ. महंत का दौरा जनसंपर्क और जनहित के मुद्दों को लेकर काफी महत्वपूर्ण रहा।


मीडिया से चर्चा के दौरान डॉ. महंत ने बड़े सहज अंदाज़ में संवाद किया और राज्य की जनसमस्याओं पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से विशेषकर एक आदिवासी मुख्यमंत्री होने के नाते लोगों को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन जमीनी स्तर पर बदलाव नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने हसदेव अरण्य के जंगलों की कटाई और आदिवासी क्षेत्र की बच्चियों के शोषण की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग की।



डॉ. महंत ने यह भी कहा कि आज जरूरत है कि सरकार आमजन की आवाज़ को सुने और उसकी समस्याओं का समाधान करे। उन्होंने कहा, "हम सोच रहे हैं कि अपनी बात किससे कहें – मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री या वित्त मंत्री से? सरकार में कोई ऐसा व्यक्ति नजर नहीं आता जो सीधे तौर पर जनता की बात सुन सके।"


उन्होंने कोरबा लोकसभा क्षेत्र से अपने गहरे जुड़ाव का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के लोगों ने उन्हें अपार स्नेह और समर्थन दिया है, और कांग्रेस पार्टी की नीतियों में उनकी आस्था आज भी बरकरार है। डॉ. महंत ने कहा, "कोरबा की जनता ने हमेशा मुझे अपनाया है, यह मेरे लिए सम्मान की बात है।"



जिले के स्वास्थ्य ढांचे पर बोलते हुए डॉ. महंत ने नव-निर्मित जिला अस्पताल की चर्चा की और सरकार से अपील की कि वह निर्माण कार्यों में तत्परता दिखाए ताकि कोरिया की जनता को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।


डॉ. महंत का यह दौरा न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए ऊर्जा देने वाला रहा, बल्कि आम जनता की समस्याओं को उठाने के उनके प्रयासों ने राजनीतिक चेतना को भी नया आयाम दिया है।



 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!