बैकुंठपुर, कोरिया। जिले के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में मंगलवार सुबह एक नामी व्यापारी के निवास और प्रतिष्ठान पर दिल्ली से आई एक जांच टीम ने दस्तक दी। मध्यप्रदेश पंजीकृत वाहन में सवार 4 से 5 सदस्यों वाली टीम सुबह से ही व्यापारी के दस्तावेजों की गहन जांच में जुटी हुई है।
सूत्रों के अनुसार, टीम ने व्यापारी से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की पड़ताल की है। जब इनसाइड स्टोरी की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच का कारण जानने का प्रयास किया और टीम से उनका परिचय पूछते हुए प्रतिक्रिया लेनी चाही, तो टीम के सदस्यों ने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा, "आपको इस बारे में कैसे जानकारी मिली?" इसके बाद उन्होंने किसी भी प्रकार की रिकॉर्डिंग या फुटेज बनाने से इनकार करते हुए दरवाजा बंद कर लिया।
हालांकि टीम ने यह जरूर स्पष्ट किया कि वे दिल्ली से आए हैं, लेकिन जांच किस विभाग द्वारा की जा रही है और किस कारणवश यह कार्रवाई हो रही है, इस बारे में कोई भी औपचारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। इसके अलावा जांच टीम सीबीआई है या ईडी या कोई और टीम है इसकी जानकारी भी जांच में आई टीम ने नही दी है।
स्थानीय व्यापारिक हलकों में इस अचानक हुई कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। यह देखना दिलचस्प होगा कि जांच टीम आगे कोई आधिकारिक बयान जारी करती है या नहीं, और यह कार्रवाई किन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।