बैैकुंठपुर: जिला अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर सांसद प्रतिनिधि ने उठाई आवाज स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं, रेफर सेंटर बन गया है जिला चिकित्सालय

Chandrakant Pargir

 


बैैकुंठपुर। कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित जिला चिकित्सालय की बदहाल व्यवस्था को लेकर सांसद प्रतिनिधि (स्वास्थ्य) एवं कांग्रेस जिला संयुक्त महामंत्री विकास कुमार श्रीवास्तव ने कोरबा संसदीय क्षेत्र की सांसद को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल सुधारात्मक कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने पत्र में जिला चिकित्सालय की प्रमुख समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है।

श्री श्रीवास्तव ने अपने पत्र में बताया है कि बैकुंठपुर का जिला अस्पताल इस अंचल का एकमात्र प्रमुख अस्पताल है, जहां 150–200 किलोमीटर के दायरे से मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं, लेकिन यहां मूलभूत स्वास्थ्य सेवाओं का घोर अभाव है। ज्ञापन में उन्होंने निम्न समस्याओं को प्रमुखता से उठाया है:

1. सर्जन की नियुक्ति नहीं – अस्पताल में सर्जन की अनुपस्थिति के कारण अधिकांश मरीजों को अन्यत्र रेफर किया जा रहा है, जिससे यह अस्पताल केवल एक "रेफर सेंटर" बनकर रह गया है।


2. गैस्ट्रो एनेस्थेटिस्ट विशेषज्ञ नहीं – जिला अस्पताल में एक भी गैस्ट्रो एनेस्थेटिस्ट की नियुक्ति नहीं है, जिससे ऑपरेशन संबंधी कार्य बाधित हो रहे हैं।


3. ऑक्सीजन प्लांट बंद – अस्पताल में वर्षों पूर्व लगाया गया ऑक्सीजन प्लांट कई वर्षों से बंद पड़ा है, जिससे गंभीर मरीजों के इलाज में बड़ी समस्या हो रही है। बावजूद डीएमएफ मद से लगातार राशि बन्द प्लांट के संचालन पर खर्च की जा रही है।


4. एक बड़े आईसीयू की बेहद आवश्यकता है




#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!