कोरिया, 6 जून 2025 । कोरिया जिले में अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ कलेक्टर के निर्देश पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने तहसील बैकुण्ठपुर और पटना क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे तीन वाहनों को मौके पर ही जब्त किया। यह कार्रवाई क्षेत्र में खनिज माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की सख्त नीति को दर्शाती है।
गश्त के दौरान पकड़े गए वाहन बिना वैध दस्तावेजों के रेत का परिवहन कर रहे थे। उन्हें तत्काल कार्रवाई करते हुए समीपस्थ बैकुण्ठपुर और पटना थानों में अभिरक्षा में रखा गया है।
जब्त किए गए वाहन और मालिकों का विवरण:
सीजी 15 ईएफ 9937 – ट्रैक्टर, मालिक: विकास चक्रधारी
सीजी 29 एसी 9874 – मिनी ट्रक, मालिक: प्रिंस जायसवाल
महिंद्रा (सोल्ड) – मालिक: बुधमान सिंह
इन तीनों मामलों में वाहन मालिकों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 की धारा 71 एवं खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 से 23(ख) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर के स्पष्ट निर्देश हैं कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर सख्त निगरानी रखी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी नियमित जांच अभियान चलाकर ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाई जाएगी।
प्रशासन की यह त्वरित और प्रभावी कार्रवाई क्षेत्र में खनिज माफियाओं के खिलाफ कड़ा संदेश है, साथ ही यह साबित करती है कि अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध अब बिलकुल भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी।