कोरिया, 3 मई 2025 – सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और आम नागरिकों में यातायात जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज पटना थाना परिसर में कोरिया पुलिस द्वारा एक विशेष हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 250 हेलमेट नि:शुल्क वितरित किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरिया पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे (भा.पु.से.) रहे। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक श्याम मधुकर, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सिंह एवं उपाध्यक्ष सहित अनेक गणमान्य नागरिक, मिडिया प्रतिनिधि और लगभग 300 स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक श्री कुर्रे ने अपने संबोधन में कहा कि “हेलमेट न पहनना सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु का प्रमुख कारण बनता है। ऐसे में नागरिकों को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है।” उन्होंने सायबर क्राइम, नशा मुक्ति, बाल विवाह और अन्य सामाजिक बुराइयों के प्रति भी जागरूक रहने का संदेश दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल ने कहा कि “स्वयं हेलमेट पहनने के साथ-साथ अपने परिजनों और परिचितों को भी इसके लिए प्रेरित करें।”
कार्यक्रम के समापन पर हेलमेट धारकों द्वारा एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसने स्थानीय नागरिकों को यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया।
इस सफल आयोजन में थाना प्रभारी पटना विनोद पासवान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके साथ थाना स्टाफ व यातायात विभाग के कर्मचारियों – उपनिरीक्षक अब्दुल मुनाफ, निलमणी कुजूर, सउनि शैलेन्द्र त्रिपाठी, धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह सहित अन्य कर्मियों का भी सराहनीय योगदान रहा।
यह पहल कोरिया जिले में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है।