कोरिया: पटना नगर पंचायत अंतर्गत रविवार शाम करीब 6:30 बजे दारू भट्टी के सामने उस समय हड़कंप मच गया जब 4 से 5 बाइक सवार युवकों ने अचानक एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में महेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय महेंद्र दारू भट्टी के पास मौजूद था और किसी बात को लेकर बीच-बचाव कर रहा था, तभी हमलावरों ने उस पर चाकू से वार कर दिया। चाकू सीधे उसके पेट में जा घुसा। घटना के बाद स्थानीय कांग्रेसी नेता रियाज (पिंटू) खान ने घायल महेंद्र को तत्काल पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बैकुंठपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रियाज खान ने बताया कि हमला बेहद अचानक और सुनियोजित था। हमलावर न सिर्फ चाकू से वार कर रहे थे, बल्कि उन्होंने आसपास मौजूद लोगों पर पत्थर भी फेंके और गाली-गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए।
इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
---