कोरिया। अप्रैल के शुरुआती दिनों में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 2 अप्रैल से आसमान में बादल छाए रहेंगे, जबकि 3 अप्रैल को जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
इस दौरान तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। 2 से 5 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हालांकि, 6 अप्रैल को बादल छंटने के बाद अधिकतम तापमान बढ़कर 41 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिससे भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
फसलों पर मौसम का असर
बीते सर्दी के मौसम में जिले में एक बार भी बारिश नहीं हुई, जिससे गेहूं की फसल पर असर पड़ा। किसान पहले ही सूखे की मार झेल रहे थे, लेकिन जब फसल पककर तैयार हुई, तो मार्च में हुई असमय बारिश से उसे नुकसान पहुंचा। अब फिर से मौसम में बदलाव और बारिश के संकेत किसानों की चिंता बढ़ा सकते हैं।
मौसम विभाग ने लोगों को गर्मी से बचाव के उपाय करने और किसानों को मौसम को ध्यान में रखते हुए फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी है।